skip to main content

Bhairav Baba Temple Reengus

Sikar, Rajasthan

हिन्दू धर्म में लोक देवी-देवताओं की काफी मान्यता है। शादी के बाद मन्दिर में पहली बार ढोंक लगाने, बच्चों के जात-जडूले-मुंडन आदि इन लोक देवी-देवताओं के मन्दिर में करने की परम्परा है। राजस्थान में लोक देवताओं के कई मन्दिर है। ऐसा ही एक मन्दिर सीकर जिले के रींगस कस्बे में भैंरू जी का मन्दिर है। इस मन्दिर की सीकर, झुंझनू, जयपुर आदि शहरों के अनेक परिवारों में मान्यता है। इन परिवारों में शादी की जात और बच्चों का जडूला-मुंडन यहीं पर होता है। इन क्षेत्रों के कई परिवार बिजनेस या अन्य कारण से राजस्थान से बाहर बस गए है, वे भी ये रस्म पूरी करने यहीं आते है।फाल्गुन में जब खाटू श्यामजी का मेला आयोजित होता है तब कई भक्त अपनी पदयात्रा इस मन्दिर से शुरू करते है। अन्य दिनों में श्यामजी के दर्शन करने आने वाले भक्त भी यहां होकर आते है। चैत्र और आसोज के नवरात्रों में भक्तों की काफी भीड़ रहती है।

How to reach

Amenities

  • Free Parking
  • Smoking allowed
  • Photography allowed

Location

Video

Reviews (0)

Add Review

Your rating for this listing