यह पवित्र स्थल राजस्थान के जयपुर शहर की पूर्वी अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित पवित्र तीर्थ स्थान है। गलता धाम 'सात कुण्ड' और अनेक मंदिरों के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है। गलता मंदिर सावन में अपना अलग महत्व रखता है। यहां बना गलता कुंड का पानी भी पवित्र माना जाता है। गलता मंदिर चारों ओर से दुर्गम इलाके से घिरा है और इसे ‘बंदरों के मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है। इसका नज़ारा भी अद्भुत है। एक पहाड़ की चोटी पर स्थित यह मंदिर खूबसूरत ‘सिसोदिया रानी का बाग’ के बिलकुल नजदीक है।
यहां गोमुख के स्रोत वाले तीन जल प्रवाह हैं और यह इस मंदिर का सबसे बड़ा आकर्षण हैं। पुरुषों और महिलाओं के स्नान के लिए अलग अलग घाट बनाए गए हैं। सबसे नीचे स्थित जल धारा भगवान हनुमान को समर्पित है।
कार्तिक मास और मकर संक्रांति, सूर्यग्रहण, चन्द्रग्रहण जैसे पर्वों पर यहां स्नान का विशेष महत्व रहता है। सावन मास में यहां से कावड़ शहर के विभिन्न मन्दिरों में ले जाई जाती है और तब यहां की वादियां हर—हर महादेव, बम—बम भोले से गूंजती रहती है।
By Road: नजदीकी बस स्टैंड सिंधी कैम्प है। जो करीब 15 किलोमीटर दूर है।
By Train: नजदीकी रेलवे स्टेशन जयपुर रेल्वे स्टेशन एवं गांधी नगर स्टेशन है। दोनों ही यहां से करीब 15 किलोमीटर द
By Air: सांगानेर एयर पोर्ट यहां से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर है। टैक्सी से यहां पहुंचा जा सकता है। इसके अतिर